अमृतसर। पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान सरकार और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को गपोड़ शंख करार दिया. बता दें कि गपोड़ शंख का मतलब होता है- डींगबाज, गप्पे हांकने वाला या फिर शेखी बघारने वाला. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में रेत माफिया को लेकर भी भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाया. सिद्धू ने राज्य में रेत के बढ़ते दामों का मामला उठाया और माइनिंग माफिया पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि माइनिंग रोकना इसका हल नहीं है, बल्कि ठेकेदारी सिस्टम खत्म करके ही इससे सरकार के पास पैसे आ सकते हैं.
केजरीवाल के दावों को बताया झूठा
नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल द्वारा रेत माइनिंग से 20 हजार करोड़ रुपए की कमाई होने के दावे पर भी सवाल उठाया. सिद्धू ने कहा कि न तो तत्कालीन शिरोमणि अकाली सरकार और न ही तत्कालीन कांग्रेस की सरकार रेत खनन से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा सकी है. केजरीवाल के दावे भी झूठे हैं. नवजोत सिद्धू ने कहा कि 2 महीने पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तो रेत 900 रुपए सैकड़ा थी यानि 3600 रुपए में एक ट्रॉली रेत मिल जाती थी. इसके एक महीने के बाद 2200 रुपए सैकड़ा हो गई यानी 8800 रुपए की एक ट्रॉली. अब एक ट्रॉली रेत 16000 रुपए में मिल रही है. इस कारण निर्माण कार्य बंद पड़े हुए हैं और बेरोजगार मजदूर सरकार की तरफ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में निर्माण का सारा ही व्यापार ठप पड़ा हुआ है.
खुद के खिलाफ हरीश चौधरी की शिकायत को लेकर साधी चुप्पी
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनके खिलाफ कांग्रेस हाईकमान की कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया, तो वे चुप्पी साध गए. बता दें कि हरीश चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. हरीश चौधरी ने यह मांग सिद्धू के खुद को पार्टी से ऊपर दिखाने की कोशिश करने को लेकर की है. पत्र के साथ हरीश चौधरी ने सिद्धू की वर्तमान गतिविधियों के बारे में पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का एक विस्तृत नोट भी भेजा है. हरीश चौधरी ने सिद्धू से स्पष्टीकरण मांगने की मांग आलाकमान के सामने रही है. हालांकि सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चिट्ठी लिखने को लेकर जब प्रभारी हरीश चौधरी से सवाल पूछा गया तो, उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक