नई दिल्ली. उत्तरकाशी सुरंग ऑपरेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिल्ली वाले. जल बोर्ड से जुड़े श्रमवीरों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. उन्होंने अपने आवास ने ऑपरेशन की चुनौतियों से उनको रूबरू कराया. इस दौरान जल मंत्री आतिशी भी मौजूद थी.

 इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने जान की बाजी लगाकर टनल में फंसे 41 लोगों की जिंदगी बचा ली. आज दुनिया बहुत स्वार्थी है. इतनी स्वार्थी दुनिया के अंदर कोई किसी के बारे में नहीं सोचता. सबसे पहले आदमी ये सोचता है कि मेरा क्या होगा? मेरे साथ कुछ हो गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा? मेरे परिवार का क्या होगा? आदमी सबसे पहले अपने बारे में सोचता है. ऐसी दुनिया के अंदर आप जैसे लोग भी हैं. आप लोगों ने जो बहादुरी का काम किया है, उसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. आज सारा देश आप सभी की चर्चा कर रहा है कि आप लोगों ने लगातार रात-दिन काम करके 41 लोगों की जिंदगियां बचाई.

श्रमवीरों ने चुनौतियों के बारे में सीएम को बताया

श्रमवीरों ने अरविंद केजरीवाल को सुरंग में फंसे 41 लोगों तक पहुंचने से पहले आई चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिकन ऑगर मशीन बहुत ही गर्म थी. जिस रॉड को काटना था, वो भी बहुत ज्यादा गर्म था. इनके बीच इंच-इंच भर की दूरी थी. श्रमिक निर्मल मिश्रा का कहना है कि हम श्रमवीरों से सीएम अरविंद केजरीवाल मिले और हमारा स्वागत-सम्मान किया. सीएम से मिलकर हम लोग बहुत ही भावुक हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री खुद हमारे गले लगकर हमारा आभार प्रकट कर रहे थे. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है.