Rajinder Gupta Rajya Sabha Punjab 2025: चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह उपचुनाव AAP के संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट को भरने के लिए 24 अक्टूबर को होगा. अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा में चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में वे भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब कैबिनेट में मंत्री हैं. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 तक था.
Also Read This: पंजाब में फिर बढ़ा खतरा! बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी, बांधों से छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी

केजरीवाल ने खारिज की अटकलें (Rajinder Gupta Rajya Sabha Punjab 2025)
जून में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से राज्यसभा में अपनी उम्मीदवारी की अटकलों को खारिज कर दिया. मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, “मुझे कई बार राज्यसभा भेजा जा चुका है.” केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति उम्मीदवार के नाम पर फैसला लेगी, लेकिन वह खुद उच्च सदन में नहीं जाएंगे.
Also Read This: पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह कलकत्ता की गोली मारकर हत्या, व्यक्तिगत दुश्मनी बना मौत का करण
राजिंदर गुप्ता को मिला टिकट (Rajinder Gupta Rajya Sabha Punjab 2025)
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने हाल ही में पंजाब आर्थिक नीति और योजना बोर्ड के उप-चेयरमैन और काली देवी मंदिर सलाहकार समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि AAP उन्हें उपचुनाव के लिए मैदान में उतार सकती है.
117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में AAP को भारी बहुमत प्राप्त है, जिससे गुप्ता की जीत की संभावना प्रबल मानी जा रही है.
Also Read This: IAS राजेश प्रसाद चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव नियुक्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें