चंडीगढ़. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने पंजाब के लोगों से आह्वान किया कि वे इनको बचाने के लिए एक बार फिर सबसे आगे रहें. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि पंजाब के लोगों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई है.


फिरोजपुर में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ एक टाउनहॉल में कार्यक्रम किया. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि उन्हें इस देश में संविधान, लोकतंत्र और आजादी को बचाने की लड़ाई में सबसे आगे रहने की जरूरत है. अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम चुनाव की 16 मार्च को घोषणा हुई और 21 मार्च को उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने मुझे, मेरी पार्टी के नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद मोदी दिल्ली में कहते हैं कि चलो अब चुनाव लड़ें.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, हमारे देश के अंदर भी अब तानाशाही हो रही है. यदि इस समय हम मोदी को नहीं हराते हैं, तो लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा. मैं खुद के लिए नहीं आया हूं, मैं यहां देश को बचाने की अपील करने के लिए आया हूं. केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी जी ने राकांपा और शिवसेना को दो हिस्सों में बांट दिया. दोनों का चुनाव चिन्ह छीन लिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H