नई दिल्ली . दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली में कोरोना के हालात पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक की.
बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बाद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, जरूरी कदम उठाए जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग करवा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 295 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली में कोरोना के 932 एक्टिव केस हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सावधानी बरतना जरूरी है. दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है, मगर घबराने की जरूरत नहीं है.
देश के छह राज्यों में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इनमें महाराष्ट्र भी शामिल है. देखा गया है कि जब महाराष्ट्र में केस बढ़ते हैं तो उसके दो से तीन हफ्ते में दिल्ली में केस बढ़ने लगते हैं. दिल्ली के अस्पताल तैयार है कोरोना की स्थिति जानने के लिए लगातार जांच की जा रही है. हमारी तैयारी पूरी है. ऑक्सीजन और बेड पर्याप्त संख्या में है. जरूरत पड़ने पर हम पिछली बार की तरह अस्पताल व उसके आसपास के संसाधनों का उपयोग करते हुए कोविड बेड की संख्या को कई हजार तक बढ़ा सकते हैं.
लक्षण दिखने पर मास्क जरूर पहनें अभी मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन लोग सतर्क रहें. हमने सुझाव दिया है कि जिन लोगों में भी इनफ्लुएंजा या फ्लू जैसे लक्षण है, वे लोग मास्क जरूर पहनें. भीड़ भाड़ वाले इलाके में जरूरत पड़ने पर ही जाएं. क्या मास्क अनिवार्य होगा इसके जवाब में कहा कि अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है.