Arvind Kejriwal On PM Modi: दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम आप AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने के बाद गुरुवार (26 सितंबर) को पहली बार दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) में बोले। इस दौरान अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी बहुत ताकतवर हैं। उनके पास अथाह पैसा है, लेकिन भगवान नहीं है। केजरीवाल ने मोदी पर जमकर बरसते हुए दिल्ली के काम को रोकने का आरोप लगाया।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

पूर्व सीएम ने दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान हैं इस दुनिया में, कोई तो शक्ति है, वो मेरे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं।

Punjab: पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा, पंचायत चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका- Sunil Jakhar Resigned

उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुझे, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, विभव को जेल में डाल दिया. पांच बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, फिर भी हमारी पार्टी एकजुट है। मैं चैलेंज करता हूं कि तुम्हारी पार्टी (बीजेपी) के दो नेताओं को जेल में डाल दो, पार्टी न टूट जाए तो कहना। केजरीवाल ने कहा, ”कुछ दिनों पहले बीजेपी के एक नेता से बात हुई तो मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने अपकी सरकार को डीरेल कर दिया। यह सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। 27 साल से इनको दिल्ली की जनता वोट नहीं दे रही है। आप दवाईयां और केजरीवाल को बदनाम करके वोट लेना चाहते हो यह गलत है।

रीना की अहमद को लिखी ‘चिट्ठी’ में पं. धीरेंद्र शास्त्री की आई प्रतिक्रिया, निकाला ‘लव जिहाद’! एनसीईआरटी ने भी दिया जवाब- Dhirendra Shastri On NCERT Book Row

मैं ईमानदार हूं, भाजपा की मानसिकता ही निगेटिव

उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता ही निगेटिव है। इन्हें जेल भेज दो, बस से मार्शल हटा दिये, मार्शल की नौकरी कौन करता है। गरीब के बच्चे नौकरी करते है, बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी, तीर्थ यात्रा बंद कर दी। उन्होंन कहा कि यदि जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो वोट देना, नहीं तो वोट मत देना। इन्होंने जितने काम ठप्प किये थे, मैं फिर शुरू करवाउंगा। जेल जाने से नुकसान हुआ लेकिन केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नुकसान नहीं बल्कि दिल्ली की जनता का नुकसान हुआ है।

Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H