दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के समर्थन में अब चार मुख्यमंत्री उतर आये है. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल है. इस सभी ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है. उन्होंने आज शाम एलजी अनिल बैजल से केजरीवाल से मिलने की इजाजत मांगी थी, लेकिन एलजी अनिल बैजल ने अनुमति देने से इंकार कर दिया.
केजरीवाल के घर पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दे कि इसके पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के धरने का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची. जहां उन्होंने दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश भवन पहुंचकर चंद्र बाबू नायडू से मुलाकात की. सभी मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से वक्त मांगा था, लेकिन उन्होंने इससे मिलने का वक्त नहीं दिया. इसके बाद चारो मुख्यमंत्रियों ने केजरीवाल के घर गये.जहां केजरीवाल की पत्नी ने पूरे वाकये से चारों सीएम को अवगत कराया. बार में घर से ही इन सभी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलजी और केंद्र सरकार के पर निशाना साधा है.
पीएम के सामने उठायेंगी यह मामला : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘हम सब एकता दिखाने के लिए केजरीवाल के घर आए हैं. कुछ मामले राजनीति से अलग होते हैं. विपक्षी पार्टी की भी मार्यादा होती है. दिल्ली का काम चार महीने से बंद है.’ ममता ने कहा कि चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मिलने का समय नहीं दिया गया. एलजी के पास 6 दिन से समय नहीं है. एलजी ने समय नहीं निकाला तो किसका दरवाजा खटखटाएं. ममता बनर्जी ने कहा कि नीति आयोग की मीटिंग में हमारी मुलाकात पीएम से होगी, हम उनके सामने भी इस मामले को उठाएंगे. देश की राजधानी का यह हाल है तो बाकी देश का क्या होगा. सरकार का सरकार के साथ संबंध होना चाहिए। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह सब दुख के साथ कहना पड़ रहा है.
केजरीवाल की सभी मांगे मानी जाएं : चंद्रबाबू नायडू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘आज हम दिल्ली के सीएम का समर्थन करने आए हैं. वह दिल्ली के चुने हुए सीएम हैं. उनकी सभी मांगे मानी जाएं. चुनी हुई सरकार को काम करने दिया जाए. ममता ने एलजी से मिलने की अनुमति मांगी है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.’
पीएम से की मामले में हस्तक्षेप की मांग : कुमारस्वामी
वहीं कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने इस मामले में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
चुनी हुई सरकार को काम करने दिया जाए : पी विजयन
वहीं केरल के सीएम पी विजयन ने कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को काम करने दिया जाए.
एलजी खुद नहीं ले सकते है इतना बड़ा फैसला : अरविंद केजरीवाल
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एलजी खुद इतना बड़ा फैसला ले सकते हैं. जाहिर तौर पर पीएमओ की तरफ से उन्हें अनुमति न देने का निर्देश मिला है. जैसा कि आईएएस ऑफिसरों की हड़ताल का निर्देश भी वहीं से आया है’.
क्या दिल्ली में अघोषित आपातकाल है?: मनीष सिसोदिया
अरविंद केजरीवाल का धरने में साथ दे रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘पीएमओ कैसे चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली के सीएम से मिलने से रोक सकते हैं. क्या दिल्ली में अघोषित आपातकाल है?’
मोदी के इशारों के बिना एलजी की इतनी हैसियत नहीं : संजय सिंह
वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘बिना नरेंद्र मोदी के इशारों के एलजी साहब की इतनी हैसियत नहीं है कि वे 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मिलने से मना कर दें’