लुधियाना. पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
लोगों को ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। इसके किए कई रूट तय किए गए हैं। डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।

चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले छोटी गाड़ियों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
- सांसद आदर्श ग्राम में लगा जिला स्तरीय सुशासन शिविर, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
- CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई, कहा- पर्व सेवा, त्याग, प्रेम और करुणा जैसे आदर्शों का…
- निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर हाईकोर्ट के फैसले से नाराज अभिभावक संघ, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी; CBSE को भी बनाएंगे पार्टी
- प्रशासन ने मांगों पर जताई सहमति, 17वें दिन कांग्रेस पार्षदों ने समाप्त किया अनिश्चितकालीन धरना
- ग्वालियर SSP पर रेप पीड़िता के परिजनों को धमकाने का गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने DGP और प्रदेश सरकार से मांगा जवाब


