लुधियाना. पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
लोगों को ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। इसके किए कई रूट तय किए गए हैं। डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।

चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले छोटी गाड़ियों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
- गया में नीतीश कुमार की जनसभा में बड़ा हादसा टला, बेलागंज में मंच धंसा – CM बोले पहले भय का माहौल था, अब बिहार बदला है
- रफ्तार का कहरः तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से मारी ठोकर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल
- IPS डॉ. संतोष के संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयास पर लिखित किताब का प्रकाशन, सीएम साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डीजीपी को भेंट की पुस्तक
- बोधगया में बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, NDA की बढ़त बरकरार, बिहार में फिर आएगी बहार
- पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामला अपडेट: डीएसपी समेत 7 ओडिशा पुलिस अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश…

