लुधियाना. पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
लोगों को ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। इसके किए कई रूट तय किए गए हैं। डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।

चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले छोटी गाड़ियों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
- दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट: बाबा साहब की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, भीम आर्मी ने घेरा एसपी कार्यालय
- शर्मनाक है ये…कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सपा सांसद पर मायावती का हमला, जानिए ऐसा क्या कहा?
- सुशासन तिहार का इंडोर स्टेडियम में लगा समाधान शिविर, 1413 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण, महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों से कहा- कमरे में बैठकर नहीं, फील्ड में जाकर करें कार्य
- दो दोस्तों ने खून से लिखा पत्र: एक अनुकंपा नियुक्त तो दूसरा पिता को खोजने के लिए भटक रहा, कार्रवाई नहीं होने से दोनों नाराज
- अस्पताल में नर्स और गार्ड के साथ मारपीट: इलाज नहीं करने का आरोप, थाने पहुंचा मामला