लुधियाना. पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
लोगों को ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। इसके किए कई रूट तय किए गए हैं। डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।

चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले छोटी गाड़ियों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
- सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का सीएम धामी शुभारंभ, कहा- सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन
- हिन्दी विरोध: तमिलनाडु सरकार राज्य में हिंदी होर्डिंग्स और फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने पेश करेगी विधेयक
- झारखंड में छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: चप्पल पहनकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने मारा था थप्पड़, एक महीने बाद तोड़ा दम
- अमृत संवाद कार्यक्रम में DRM ने सुनीं यात्रियों की बातें, सुझावों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन
- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, बाहुबली नेता हुलास पांडेय को यहां से मिला टिकट