लुधियाना. पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
लोगों को ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। इसके किए कई रूट तय किए गए हैं। डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।

चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले छोटी गाड़ियों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
- Nabha Natesh फिल्म Nagbandhan में निभाएंगी पार्वती का रोल, मेकर्स ने शेयर किया ट्रेडिशनल लुक …
- मां नर्मदा का जल नहीं कर सकते आचमन: प्रसिद्ध सेठानी घाट के पास ही मिल रहा गंदे नाले का पानी, राज्यसभा सांसद ने कहा- शर्म की बात है
- दिग्विजय के बयान पर सियासतः BJP बोली- कांग्रेस राज्यसभा नहीं भेज रही, इसलिए जीतू, नकुल, अरुण को रोकने चला सियासी पैंतरा, CONG ने कही यह बात
- गड्ढे में गिरने से युवक की मौत पर बिफरी कांग्रेस, प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के साथ की मुआवजे की मांग
- Rajasthan News: जयपुर में मांझे से गर्दन कटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत


