लुधियाना. पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
लोगों को ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। इसके किए कई रूट तय किए गए हैं। डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।

चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले छोटी गाड़ियों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
- ‘चुनाव आयोग BJP के इशारे पर…’, अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-18 हजार एफिडेविट देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कौन भरोसा करेगा
- IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? अब इस टीम को मिल सकता है मौका
- बाबा महाकाल की राजसी सवारी: छह स्वरूपों में दिए दर्शन, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, CM डॉ मोहन हुए शामिल
- हाथ मिलाया, गले लगाया…; पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष से धरती की खींची गई तस्वीरें की भेंट
- सासाराम के अमित कुमार बने एयर इंडिया पायलट, छोटे शहर से उठकर पूरा किया आसमान छूने का सपना