Arvinder Singh Lovely Resigns: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Delhi Congress Arvinder Singh Lovely ) के इस्तीफे ने हड़कंप मचा दिया है। इस्तीफे के पांच घंटे बाद अरविंदर सिंह लवली मीडिया से मुखातिब हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लवली ने कहा कि कार्यकर्ताओं की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्या वह दूसरी पार्टी में जाएंगे या नहीं.? वहीं लवली से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद (Asif Mohammad) के साथ धक्का-मुक्की की गई। लवली के समर्थकों ने आसिफ को धक्का देकर सोसायटी से बाहर निकाल दिया।
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि मैंने अपने मन की पीड़ा अपने पत्र के जरिये अपने अध्यक्ष को दे दिया है, जो इस तरह की भ्रांति फैला रहे है कि किसी टिकट की वजह से इस्तीफा दिया तो ऐसी बात नहीं है। मेरी पीड़ा उनको लेकर है जोकि पिछले सालों से रही हैं, मैं भी दिल्ली का शिक्षा मंत्री रहा हूं, आप के साथ जरूर मिलकर चुनाव लड़ रहे है।
लवली ने कहा कि मैंने अपने मन की पीड़ा अपने पत्र के जरिये अपने अध्यक्ष को दे दिया है, जो इस तरह की भ्रांति फैला रहे है कि किसी टिकट की वजह से इस्तीफा दिया तो ऐसी बात नहीं है। मेरी पीड़ा उनको लेकर है जोकि पिछले सालों से रही हैं, मैं भी दिल्ली का शिक्षा मंत्री रहा हूं। आप के साथ जरूर मिलकर चुनाव लड़ रहे है। लवली ने आगे कहा, “मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। करीब 30-35 पूर्व कांग्रेस विधायक मुझसे मिलकर गए। उन्होंने साफ किया कि वह किसी पार्टी को अभी ज्वाइन नहीं करेंगे।
आसिफ मोहम्मद के साथ धक्का-मुक्की, समर्थकों ने सोसायटी से निकाला
दिल्ली में ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। उनके साथ यह घटना तब घटी जब वो कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान लवली के समर्थकों ने आसिफ को धक्का देकर सोसायटी से बाहर निकाल दिया।
AAP के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग की रोकः बोला- तानाशाही शब्द को हटाएं, आप ने लगा दी आरोपों की झड़ी
वहीं इसपर आसिफ का कहना है कि वो भी आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पक्ष में नहीं थे, लेकिन जब आलाकमान ने फैसला ले लिए तो हम उसके साथ ही। आलाकमान को लवली, सुभाष चोपड़ा और राजकुमार चौहान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद लवली के घर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर आसिफ से बदसलूकी की, मारपीट की और धक्के मारकर सोसाइटी से बाहर निकाल दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक