Porn video of MP Prajwal Revanna: कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट से सांसद और JDS उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सांसद प्रज्वल रेवन्ना महिला के साथ गंदा काम करते हुए दिख रहे हैं। वहीं प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक महिला आयोग की मांग के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) ने एसआईटी बनाने के आदेश दे दिए हैं। मामले में एसआईटी के गठने के फैसले के बाद जेडीएस नेता बेंगलुरु से जर्मनी रवाना हो गए हैं। प्रज्वल रेवन्ना JDS चीफ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते हैं।

Controversial statement on Rajput: राजपूतों पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया सियासी बवाल, देखें VIDEO

सीएम सिद्धारमैया सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले के संबंध में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है। हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाएं यौन शोषित हैं।’

बता दें कि इसी मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद एसआईटी बनाने का फैसला किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी करेंगे। जिसमें एक महिला एसपी सहित 3 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे।

फिर से मोदी जी की सरकार देखना चाहूं सू… दिल्ली नगर निगम में हरियाणवी गाने पर बीजेपी पार्षदों ने लगाए ठुमके, भगवा गमछा लहराया, देखें VIDEO

कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। वह हसन सीट से सांसद और इस बार भी उन्हें पार्टी ने हसन लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

‘स्त्रीधन’ पर पति का कोई हक नहींः सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, बोला- इसपर सिर्फ उसकी ही मर्जी चलेगी

भाजपा के साथ गठबंधन में है JDS
कर्नाटक में JDS और भाजपा के बीच गठबंधन है। वीडियो सामने आने पर राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि यौन उत्पीड़न के आरोप सिर्फ कुछ हासन नेता पर नहीं हैं। कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र और दूसरे नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए।

भारत में बंद होगा WhatsApp! सरकार के किस फैसले से नाराज हैं जुकरबर्ग, भारत छोड़ने की दे डाली धमकी, जानिए पूरा मामला