सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक बेटा गिरफ्तार हो गया है. हम बात कर रहे हैं Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan की. 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी में Aryan Khan भी शामिल थे. इस ड्रग्स केस में Aryan Khan को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापा मारा था, जहां से Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि इस केस में शुरू से ही कहा जा रहा था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स नहीं मिले हैं. बावजूद इसके, आर्यन खान को अक्टूबर में 20 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. इसकी वजह से काफी हंगामा मचा रहा था. हालांकि, Aryan Khan के पास ड्रग्स मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर 28 मई 2022 को उन पर लगे सभी चार्जेस हटा दिए गए. ड्रग्स मामले में अभी तक न ही शाहरुख खान और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बारे में बात की है, लेकिन अब NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय सिंह ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आर्यन खान के बयान पर खुलासा किया है.
आर्यन खान ने ड्रग्स केस पर तोड़ी चुप्पी
संजय सिंह के मुताबिक, जब वह ड्रग्स केस में आर्यन खान से बात करने गए, तो स्टार किड ने बेझिझक इस बारे में बात की है और पूछा कि, क्या वह इसके लायक थे? आर्यन ने पहली बार ड्रग्स में संजय सिंह से कहा था, “सर, आपने मुझे इंटरनेशनल ड्रग तस्कर बना दिया है. मैं ड्रग्स में पैसा लगाता हूं. क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास कोई ड्रग्स नहीं मिले. इसके बावजूद उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया है. मुझे इतने सप्ताह जेल में क्यों बिताने पड़े. क्या मैं वास्तव में इसके लायक था?” संजय सिंह ने ये भी बताया कि, शाहरुख खान ने रोते हुए उनसे कहा था कि, लोग उन्हें ‘राक्षस’ के रूप में चित्रित कर रहे हैं, लेकिन वह और मजबूत हो रहे हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें