रायपुर. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल आज प्रेस कांफ्रेंस में सरकार पर जमकर बरसे. बघेल ने दनादन सैकड़ों सवाल दागे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह राजनीति में किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. भाजपा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को बदबूदार दलदल में बदल दिया है. भाजपा का कमल बिना दलदल के खिल ही नहीं सकता. भाजपा अपने ही मंत्री की सीडी बनाते हैं फिर पैसा भी कमाते हैं.

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अभी भी बहुत से सवाल अनुत्तरित है. प्रकाश बजाज का आका कौन है ? विनोद वर्मा ने प्रकाश बजाज को फ़ोन नही किया ये बात साबित हो गई तो प्रकाश बजाज को किसने फ़ोन किया था. या ये मनगढ़ंत कहानी थी. सीबीआई ने सीडी बनाने में शामिल लोगों को क्यों गवाह बना लिया ? रिंकू खनूजा की मौत पर क्यों पुलिस लीपापोती कर रही है ? बीजेपी सरकार ने जनता को अपने दलदल में खिंचने की कोशिश की है.

भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि अंतागढ़ में टेपकांड की जांच क्यों नही हुई ? झीरम कांड की जांच cbi को क्यों नही दिया गया ?
जबकि विधानसभा में इसकी घोषणा की गई थी. सीबीआई की जांच में सरकार का दबाव था. जो अपराधी हैं जिन्होंने सीडी बनाई जिन्होंने ब्लैकमेल किया उन्हें cbi ने गवाह बना दिया. रविवार को फ़ोन पर पेशी की जानकारी दी गई.

थूक के चाटने के बयान पर भूपेश ने कहा कि कुछ नही हुआ तो बीजेपी निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर रही है. इस घटना की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है.
10 और सीडी होने के मोरारका के बयान की जांच क्यों नही ? सीडी के सारे कृत्य भाजपा ने किया है. ये सारा देश जान चुका है.

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि उन्होंने उस दिन कहा था कि मैंने सीडी दिखाकर कहा कि मेरे हाथ में सीडी है. क्या मुझे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. मैंने न सीडी बंटवाया ना किसी को दिया. इस साजिश की योजना अगस्त 2017 में बन चुकी थी. तब मेरे सचिवालय में एक अधिकारी ने कहा था कि तीन महीने बाद भूपेश बघेल को हटा दिया जाएगा. मेरे किसी दोस्त किसी रिश्तेदार को नही छोड़ा गया. मुझे हटाने के लिए सीडी कांड का षड्यंत्र रचा गया. धरमलाल कौशिक ने पहले मुझे हटाने की मांग की. मुख्य आरोपी कैलाश मुरारिका को बीजेपी के कार्यपरिषद से हटाने की मांग नही की.

कैलाश मुरारिका से मुलाक़ात 1 मिनट की हुई थी. होटल के रिसेप्शन में. होटल के कमरे में कोई मुलाक़ात नही हुई. मुलाकात सौदान और रमन से भी हुई.
जोगी जी अंतागढ़ सीडीकांड के मुख्यकर्ता धर्ता वो रमन सिंह को फायदा पहुचाना है. सीडी बंटवाने की क्या ज़रूरत ? वो पहले से मार्किट में थी. सीडी आउटडेटिड है. आका कौन है ?

भूपेश बघेल ने दनादन सवाल दागते हुए आगे बोले कि बोस कौन है ? राम कौन है ? रावण कौन है ? ये जनता जानना चाहती है. राजेश मूणत इस षड्यंत्र के हिस्सा हैं. उन्होंने पहले FIR क्यों नही कराई. पहले से जब ये बात पोर्टल और समाचारपत्रों में आ रहा था. रमन सिंह राजनीति में किसी भी स्तर तक जा सकते हैं.