Asad Ahmed 10th Marksheet: इन दिना यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की खूब चर्चा हो रही है. अतीक की हत्या हो गई। असद एनकाउंटर में मारा गया,जबकि शाइस्ता परवीन फरार है. ऐसे में अतीक अहमद के बेटे असद की कक्षा 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है.
असद और शूटर गुलाम को 15 अप्रैल की दोपहर UP STF ने एनकाउंटर कर मार गिराया था. झांसी के पारीक्षा डैम के पास एसटीएफ और असद-गुलाम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की कार्रवाई में दोनों मारे गए. दोनों पर ही 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. माफिया डॉन अतीक अहमद और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के पांचों बेटे प्रयागराज के सबसे नामी स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई की है. स्कूल की कैंटीन से लेकर प्ले-ग्राउंड तक उनके रौब और गुंडागर्दी के कई किस्से फैले हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, इसी कॉलेज में एक कंपटीशन के दौरान तो असद अपने टीचर की पिटाई कर चुका है. एक गेम में हारने पर असद ने सबके सामने रेफरी को पीटा था, लेकिन अतीक और शाइस्ता के चलते आज तक कॉलेज प्रशासन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. असद का नाम सुनते ही टीचर्स, स्टाफ और प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर देते थे. चेहरे पर लिखा डॉन, गैंगस्टर की तस्वीर, लखनऊ वाले फ्लैट में लोगों को पीटते वीडियो और ये मार्कशिट इस बात पर मोहर लगाते है कि असद अपने पिता अतीक अहमद के नक्शे कदम पर था.
हर सब्जेक्ट में फेल हो गया था असद
असद की मार्कशीट से ये साफ है कि असद अहमद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था. उसके कक्षा 10वीं के फर्स्ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वह हर सब्जेक्ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्स के साथ फेल था.
- दिल्ली के सियासी रण में गरजेंगे CM योगी, 14 जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
- छात्रा को घर घुसकर पिलाया जहर! परिजन बोले- ‘संबंध बनाना चाह रहे थे गांव के बदमाश’, नाबालिग ने अस्पताल में तोड़ा दम
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?