Asaduddin Owaisi Attack On CM Himanta Biswa Sarma: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने महाराष्ट्र के नागपुर में सीएम सरमा पर सीधा हमला बोला और संविधान और उसकी मूल भावना को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने कहा कि सरमा के दिमाग में ‘ट्यूबलाइट’ जली हुई है। वो संविधान की शपथ ली है, लेकिन उन्हें उसकी भावना और मूल्यों की समझ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है। जबकि पाकिस्तान के संविधान में सिर्फ एक धर्म के व्यक्ति को शीर्ष पद का अधिकार है।
ओवैसी ने कहा, हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत के संविधान की शपथ ली है। संविधान में कहां लिखा है कि यह देश सिर्फ एक समुदाय का है? पाकिस्तान के संविधान में जरूर लिखा है कि वहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सिर्फ एक ही समुदाय से हो सकते हैं, लेकिन भारत का संविधान ऐसा नहीं कहता।
हैरदाबाद सांसद ने कहा कि भारत का संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था, जो हिमंत बिस्वा सरमा से कहीं ज्यादा बुद्धिमान और शिक्षित थे। ओवैसी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज सत्ता में बैठे कुछ लोग संविधान और उसकी आत्मा को नहीं समझते। ओवैसी ने आगे कहा, इस देश की खूबसूरती यही है कि यह उन लोगों के लिए भी है जो ईश्वर में विश्वास नहीं करते। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
सरमा की सोच छोटीः ओवैसी
उन्होंने असम के मुख्यमंत्री पर मानसिकता को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा की सोच छोटी है, इसलिए वो इस तरह की छोटी और विभाजनकारी बातें करते हैं। इससे पहले शनिवार को सोलापुर में ओवैसी ने कहा था, पाकिस्तान का संविधान साफ तौर पर कहता है कि वहां सिर्फ एक ही धर्म से जुड़ा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। जबकि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है।
हिजाब पहनने वाली महिला भारत की पीएम बनेने का किया था दावा
इससे पहले सोलापुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ने कहा था कि एक दिव हिजाब पहनने वाली भारत की पीएम बनेगी। उन्होंने कहा था कि भारत के संविधान में सभी समाज के लोगों को एक ही स्थान है। हम भले नहीं रहे लेकिन मगर एक दिन वो आएगा जब हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की पीएम बनेगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


