Asaduddin Owaisi On Tirupati Laddu Controversy: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Temple) के लड्डू प्रसादम (Tirupati Laddu) में बीफ और सूअर की चर्बी को लेकर मचे घमासान पर पहली बार एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रतिक्रिया दी है। मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जानकारी सामने आई है। ऐसा हुआ है तो गलत है. उन्होंने कहा कि हम भी इसे गलत मानते हैं और ये नहीं होना चाहिए था।
बता दें कि रामगिरी महाराज और बीजेपी (BJP) विधायक नितेश राणे के पैगम्बर मोहम्मद और मुसलमानों पर दिए विवादित बय़ान के खिलाफ AIMIM मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर रही है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 25 सितंबर को मुंबई के
जोगेश्वरी पश्चिम में शाम 7 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वक्फ में सदस्य मुस्लिम समुदाय के बाहर का कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा, ”वक्फ प्रॉपर्टी एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है। बीजेपी अफवाह फैला रही है, जैसे वक्फ एक सरकारी प्रॉपर्टी है। झूठा प्रोपेगेंडा है कि वक्फ बोर्ड के पास 10 लाख एकड़ जमीन है।
उन्होंने कहा कि जैसे हिंदू धर्म में प्रॉपर्टी दान दी जाती है, वैसे ही वक्फ में भी जमीन दान दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये बिल मोदी की सरकार इसलिए लाना चाहती है ताकि वक्फ बिल खत्म हो जाए। ओवैसी ने कहा कि हिंदू धर्म में भी तो होता है आप किसी को भी दान दे सकते है तो ऐसा क्यों है?
‘वक्फ की जमीन का फैसला कलेक्टर करेगा, वो तो सरकार का आदमी’
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि ये (केंद्र सरकार) बोल रहे हैं कि कलेक्टर तय करेगा कि वक्फ की जमीन है या नहीं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर तो सरकार का ही आदमी होता है तो कैसे न्याय होगा? उन्होंने कहा कि ये बिल वक्फ के पक्ष में नहीं, बल्कि वक्फ को खत्म करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग को महाराष्ट्र सरकार नहीं मानेगी तो हम आजाद मैदान में प्रदर्शन करेंगे।
AIMIM की रैली पर BJP विधायक नितेश राणे का तंज
बता दें कि 23 सितंबर को महाराष्ट्र के AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel Rally) ने मुंबई चलो के नाम से रैली बुलाई थी। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पूर्व सांसद इम्तियाज जलील का ये मुंबई कूच रामगिरी महाराज और बीजेपी (BJP) विधायक नितेश राणे के विवादित बयानबाजी के खिलाफ थी। इस रैली पर अब बीजेपी विधायक नितेश राणे ने तंज कसा है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए भीड़ की तुलना पोहे से की है। नीतेश राणे ने कहा- इतने पोहे तो हम नाश्ते में रोज खाते हैं।
सीएम नायडू ने खुद किया था सनसनी खेज खुलासा
बता दें कि 19 सितंबर 2024 को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने हिंदुओं के आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में से एक तिरुपति बालाजी मंदिर के ‘लड्डू प्रसादम’ में जानवरों की चर्बी मिलाने के सनसनीखेज दावा किया था। सीएम नायडू ने पूर्ववर्ती YSRCP सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों के सरकार में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होती थी। । सीएम नायडू ने पूर्ववर्ती YSRCP सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों के सरकार में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होती थी। हमारे शासनकाल में अब शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें