Asaduddin Owaisi: एक दिन हिजाब (hijab) वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेंगी। ये दावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने किया है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने ये दावा किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को राजनीतिक तौर पर हराना होगा तभी वो जाएंगे अगर कोई ये सोचे कि 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे तो ये गलत सोच है।

VIDEO: वो गिन रहे नोट, हम करेंगे जातिगत गिनती… वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज

ओवौस से पूछा गया कि मौजूदा परिस्थितियों में इसके बारे में बात करना बहुत बेतुका लग सकता है लेकिन आपको क्या लगता है कि भारत को मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा? इसके जवाब में वो कहते हैं-इंशाअल्लाह, यह हिजाब पहनने वाली और इस महान राष्ट्र का नेतृत्व करने वाली एक महिला के रूप में होगा। समय आएगा। मैं वह दिन देखने के लिए जीवित नहीं रहूंगा, लेकिन इंशाअल्लाह ऐसा होगा।

CM Kejriwal के 10 गारंटीः पूरे देश वासियों को मुफ्त बिजली-मुफ्त शिक्षा और फ्री इलाज, अग्निवीर योजना को बंद करने और जनता के लिए…

वहीं पीएम मोदी के बाद बीजेपी का क्या होगा? के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वो अभी 73 साल के हैं। उनका उत्ताराधिकारी कौन हो सकता है? इसके जवाब में एआईएमआईएम चीफ ने कहा, “आप लोग मान रहे होंगे कि मोदी 75 साल के बाद चले जाएंगे लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। वो इस तरह से नहीं जाएंगे।

Pakistan ‘Vada Pav’ Girl: मिलिए पाकिस्तान की ‘वड़ा पाव’ गर्ल से, कराची में लगाती हैं फूड कार्ट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी को तो राजनीतिक तौर पर हराना होगा, तभी कुछ हो सकता है और ये मेरी सोच है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस