नई दिल्ली. दक्षिण पूर्व में तूफान मचाने वाला चक्रवाती तूफान ‘असानी’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार असानी के अगले 36 घंटों में कमजोर पड़ने की उम्मीद है. यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित हो गया. इसका कुछ असर प्रदेश में भी पड़ सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों ने ये चेतावनी दी है कि मंगलवार को तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और भारी बारिश हो सकती है. ये तूफान आगे उत्तर-पश्चिम की उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से दूर पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है.

IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के जारी किए बुलेटिन में असानी कार निकोबार (निकोबार द्वीप समूह) से लगभग 970 किमी उत्तर-पश्चिम में, पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप समूह) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 820 किमी, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 450 किमी दक्षिण-पूर्व और 610 किमी दक्षिण में स्थित है. ये अपडेट सोमवार दोपहर 3.30 बजे का है. और 11 मई को तटीय ओडिशा और आसपास के तटीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 12 मई को मौसम साफ हो सकता है.

आईएमडी एडवाइजरी में 11 मई तक और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने के संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. और मछुआरों को 9 मई से 12 मई के दौरान बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी में उद्यम न करने की चेतावनी दी गई है.

Also Read – आपके काम की खबर: 21 मई से 24 मई तक नहीं चलेगी जालंधर एक्सप्रेस, 25 मई तक कुल 31 यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए वजह और कौन-कौन से रूट होंगे प्रभावित