कुमार इंदर/कर्ण मिश्रा, जबलपुर/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों से दरिंदगी और बेरहमी की दो तस्वीरें आई है। जबलपुर में साइकिल चोरी के आरोप में एएसएफ जवान ने मासूम को जमीन पर पटक-पटककर पीटा। इतना ही नहीं अपना रौब दिखाते हुए बच्चे को थाने में घंटो बैठाकर रखा। बच्चे के पिटाई की घटना CCTV में कैद हो गई। वहीं ग्वालियर में बहू ने 75 साल की बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा। प्रॉपर्टी को अपने नाम पर कराने के लिए बहू अक्सर सास को पिटती है। घर के ही किसी सदस्य ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में बच्चे की निर्दयिता के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों में एक युवक मामूस की बेरहमी से पीटाई करते हुए दिख रहा है। वह बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर पीट रहा है। दरअसल वीडियो में बच्चे के साथ पिटाई करता दिख रहा युवक एएसएफ जवान है। साइकिल चोरी के आरोप में एएसएके जवान ने बच्चे की बुरी तरह से पिटाई कर रहा है। वहीं कुछ लोग बच्चे को बचाने के लिए आए तो उन्हें भी अपना रौब दिखाकर वहां से हटा दिया। पिटाई के बाद बाइक पर बैठकर थाने ले गया। वहां मासूम को घंटों बैठाकर रखा। मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गया। पूरा मामला रांझी थाना इलाके की है।
इधर ग्वालियर वृद्धा की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में महिला एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रही है। दरअसल पिटाई करने वाली महिला बहू है और जिसकी पिटाई हो रही है वो सास है। प्रॉपर्टी को अपने नाम पर कराने के लिए बहू अपने सास की पिटाई कर रही है। प्रॉपर्टी को अपने नाम पर कराने के लिए बहू अक्सर मारपीट करती है। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के फालका बाज़ार इलाके की है। बुजुर्ग सास के भतीजे ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिय़ा पर अपलोड कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बहू पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।
Read More: डैम को बचाने सेना ने संभाली कमानः युद्ध स्तर पर काम जारी, मंत्री और अफसर मौके पर मौजूद, देखें वीडियो
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक