मुंबई. हिन्दी फिल्मों की मशहूर पार्श्वगायिका Asha Bhosle आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उनका जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के ‘सांगली’ जिले के एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता दिनानाथ मंगेशकर भी एक प्रसिद्ध गायक और नायक थे. जिन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा काफी छोटी उम्र में ही Asha Bhosle को दी थी. आशा जब 9 वर्ष की थीं, तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था.

पिता के निधन के बाद Asha Bhosle का परिवार पुणे से कोल्हापुर और उसके बाद मुंबई आ गया. परिवार की मदद के लिए आशा और उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने गाना और फिल्मों में एक्टिंग शुरू कर दिया. वहीं, 1943 में Asha Bhosle ने अपनी पहली मराठी फिल्म ‘माझा बाळ’ में गाना गाया. यह गीत ‘चला चला नव बाळा’ दत्ता डावजेकर के द्वारा संगीतबद्ध किया गया था. 1948 में हिन्दी फिल्म ‘चुनरिया’ का गीत ‘सावन आया’ हंसराज बहल के लिए गाया था.

इसे भी पढ़ें – OMG! Akshay Kumar के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें अकेला छोड़ गई मां Aruna Bhatia…हुआ निधन

दक्षिण एशिया की प्रसिद्ध गायिका के रूप में Asha Bhosle ने गाने गाए हैं. फिल्म संगीत, पॉप, गज़ल, भजन, भारतीय शास्त्रीय संगीत, क्षेत्रीय गीत, कव्वाली, रवीन्द्र संगीत और नजरूल गीत इनके गीतों में सम्मिलित है. इन्होंने 14 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाया है – जिनमें मराठी, आसामी, हिन्दी, उर्दू, तेलगू, मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, अंग्रेजी, रशियन, जाइच, नेपाली, मलय और मलयालम. 12000 से अधिक गीतों को Asha Bhosle ने आवाज दी.

इसे भी पढ़ें – Shocking: शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का हुआ तलाक …

बता दें कि लता मंगेशकर की छोटी बहन और दिनानाथ मंगेशकर की बेटी Asha Bhosle ने फिल्मी और गैर फिल्मी में कुल मिलाकर लगभग 16 हजार गाने गाए हैं और पूरी दुनिया में लोग आशा के आवाज के फैन हैं. हिंदी के अलावा Asha Bhosle ने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा के भी अनेक गाने गाए हैं. उन्होंने आर डी बर्मन से दूसरा विवाह किया था.