हेमंत शर्मा,रायपुर। आशीष जाल हत्या मामले पर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा सामने आया है. मृतक आशीष की गला दबाकर की ह्त्या की गई थी. राजधानी के केनाल रोड 8 जून को आशीष घायल अवस्था मे पड़ा मिला था जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे. जिसे डायल 112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया था.इलाज के दौरान ही आशीष जाल की हो गई थ मृतक की पीएम रिपोर्ट में चोट पहुंचाकर और गला दबाकर हत्या करना पाया गया. सिविल लाइन पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.

सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी ने बताया कि 8 जून को रायपुर के केनाल रोड में श्याम नगर तेलीबांधा निवासी आशीष जाल घायल अवस्था मे पड़ा हुआ मिला था. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने पाया है कि चोट पहुंचाकर और गला दबाकर युवक की हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.