अतीश दीपंकर/ भागलपुर। जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के वास्तु विहार फेज 1 कॉलोनी में रविवार रात अश्लील डांस का एक मामला सामने आया। डायल 112 द्वारा की गई कार्रवाई में दो युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जबकि छह युवक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
पुलिस ने की छापेमारी
रविवार रात करीब 10 बजे कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने डायल 112 को सूचना दी कि एक फ्लैट में तेज आवाज के साथ संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और फ्लैट में छापेमारी की।
मौके पर पुलिस को दो युवतियों को नग्न अवस्था में अश्लील डांस करते पाया। इसके अलावा फ्लैट में आठ युवक भी मौजूद थे। पुलिस को देखते ही छह युवक मौके से फरार हो गए जबकि दो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बरामद किया अवैध सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ्लैट से अवैध विदेशी शराब की खाली बोतलें अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। यह स्थिति शहर में अपराध और अश्लीलता के बढ़ते मामले को लेकर कई सवाल खड़ा करती है।
थाना अध्यक्ष की लापरवाही पर सवाल
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा खुद उसी कॉलोनी में किराए पर रह रहे हैं, फिर भी उन्हें इस अवैध गतिविधि की भनक तक नहीं लगी। वहीं पुलिस ने एक घंटे की देरी से कार्रवाई की जिससे स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो फरार आरोपियों को पकड़ा जा सकता था। अब यह मामला पुलिस की देरी से कार्रवाई और थाना अध्यक्ष की लापरवाही पर सवालिया निशान बना हुआ है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
डीएसपी नवनीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें