कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: कुछ दिनों पहले महुआ विधानसभा से राजद विधायक मुकेश रौशन का राबड़ी आवास के बाहर रोते हुए वीडियो सामने आया था. जिसे लेकर अब बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. अशोक चौधरी ने आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को मीडिया कर्मिया से बात करते हुए मुकेश रौशन पर कहा कि, अब महुआ के विधायक समझे, हमने पहले ही उनको कहा था कि जदयू में आ जाए. लेकिन पता नहीं बीच में वह कहां गड़बड़ा गए?
‘व्यवस्था को मिलती है ताकत’
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि, विपक्ष का काम ही है सवाल उठाना. हमारी पार्टी ने पहले ही सरकार को इस मुद्दे पर समर्थन दे रखा है. उन्होंने कहा कि, वन नेशन वन इलेक्शन के हम लोग पक्षधर हैं. इससे सरकारी धन का दुरुपयोग बंद होता है. पुरी की पूरी अधिकारियों की व्यवस्था से लेकर पूरा सरकारी महकमा कहीं भी चुनाव होता है, तो यहां के पदाधिकारी वहां ऑब्जर्वर बनते हैं, जिससे पूरी तरीके से सिस्टम ऑन रेस्ट रहता है. इसलिए इसलिए एक देश एक चुनाव से शासन और व्यवस्था को भी ताकत मिलती है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन बीते सोमवार (9 दिसंबर) को राबड़ी आवास के बाहर फूट-फूटकर रोते दिखाई पड़े थे. बता दें कि मुकेश रौशन महुआ विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं.
हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बयान में कहा था कि वह महुआ विधानसभा से ही इस बार चुनाव लड़ेंगे. इस बात का पता लगते ही राजद के विधायक मुकेश रोशन राबड़ी आवास पहुंचे और राबड़ी आवास के बाहर ही वह फूट-फूट कर रोने लगें.
ये भी पढ़ें- BPSC 70वीं का पेपर लीक? पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का भारी हंगामा, OMR शीट लेकर बाहर आ गए छात्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें