कुंदन कुमार, पटना. Uproar BPSC candidates: आज बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो गई. हालांकि परीक्षा के बीच में ही पटना के सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि उन्हें प्रश्न पत्र विलंब से दिए गए हैं. अभ्यर्थी प्रश्न पत्र लीक होने आरोप लगाते हुए नाराज होकर सैकड़ों छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे.

बीपीएससी कार्यालय का किया घेराव

मौके पर पहुंचे पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी मारा. जिलाधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के बाद गुस्साए छात्र एकजुट होकर बीपीएससी पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया.

दोबारा परीक्षा कराने की मांग

छात्रों का आरोप है की उन्हें प्रश्न पत्र बिलंब से मिला और अलग से समय भी नहीं दिया गया, जब परीक्षा केंद्र पर सुप्रीटेंडेंट को कहा तो उन्होंने कहा कि बीपीएससी कार्यालय जाकर अपनी बात कहो. इसी को लेकर हमलोग यहां पहुंचे है कई छात्र फिर से परीक्षा लेने की भी मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा के बीच भारी हंगामा, जिलाधिकारी ने अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ VIDEO