Bihar Politics: नीतीश कुमार की यात्रा में 225 करोड़ रुपए खर्च होने पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं है. महिला पर सरकार पैसा खर्च कर रही है, तो इन लोगों को दर्द हो रहा है. चरवाहा विद्यालय में खर्च करते थे, तब इन लोगों को प्रसन्नता हो रही थी.
अशोक चौधरी ने कहा कि, यही तो फर्क है विचारधारा की. हम महिलाओं के बीच जा रहे हैं, उनको सशक्त करने के लिए संवाद करने, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से मजबूती देने, उस पर चर्चा करेंगे तो इनको दर्द हो रहा है.
सबको कंपटीशन से आना पड़ेगा- अशोक चौधरी
वहीं, पटना बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज एवं तेजस्वी यादव के द्वारा नॉर्मलाइजेशन को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखने पर मंत्री ने कहा कि, हर कोई अपने तरीके से मांग करता है, लेकिन सबको कंपटीशन से आना पड़ेगा. कंपटीशन में कोई गड़बड़ी होगी, इंटरव्यू पिटी में पारदर्शिता नहीं बरती गई. वह बड़ा चैलेंज है. हर कोई मांग करता है लेकिन सरकार यह देखती है कि जनता के हित में क्या फैसला होगा.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
सीएम की यात्रा में खर्च होने वाले पैसे पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, विपक्ष से क्या उम्मीद कर सकते हैं. तेजस्वी यादव तो खुद यात्रा पर निकले हुए हैं. वे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी यात्रा पर निकले हुए थे तो क्या परिणाम हुआ? वह चार सीट पर सिमट कर रह गए.
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी नहीं फेलस्वी है वो…’, दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पर्सनल अटैक, कहा- पिता की बदौलत आज…
जनता को भटकाना चाहते हैं तेजस्वी
उमेश कुशवाहा ने कहा कि, तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बोलकर जनता को भटकाना चाहते हैं. नीतीश कुमार ने 19 वर्षों में जो काम किया है, स्वतंत्र भारत के इतिहास में इतना काम करने वाला कोई भी मुख्यमंत्री नहीं रहा है.
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कितना काम हुआ है. यह अनूठा है. यह उदाहरण के तौर पर बिहार में दिया जाता है. ऐसे लोगों पर हंसी आती है, जो इस तरह के सवाल खड़े करते हैं. उपचुनाव में नीतीश कुमार के न्याय एवं विकास पर लोगों ने मोहर लगाई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में BPSC कार्यालय के सामने खूब बवाल, अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें