कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि बिहार में रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं और बिहार में अब डी टैक्स लिया जा रहा है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पलट बार किया है और कहा है कि तेजस्वी जी के पिताजी के राज में मामा टैक्स और साला टैक्स लिया जाता था. यह बात उन्हें याद रखना चाहिए.
‘कोई अधिकारी रिटायर्ड अधिकारी नहीं है’
आगे उन्होंने कहा कि लालू राज में डॉक्टरों और उद्योगपतियों का अपहरण किया जाता था और उससे मोटी रकम वसूली जाती थी. यह बिहार की जनता जानती है और बिहार की जनता को अभी भी याद है. वर्तमान में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है. बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार को आगे बढ़ाने में अधिकारी भी काम कर रहे हैं. बिहार में कहीं भी कोई अधिकारी रिटायर्ड अधिकारी नहीं है. लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए तेजस्वी यादव इस तरह का बयान दे रहे हैं.
‘सबक सिखाने का काम करेंगे’
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से बिहार में विकास का काम केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही है. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार की जनता को लेकर जो बात कही है. बिहार की जनता को अच्छी तरीके से याद है. दिल्ली में रहने वाले बिहार की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना के महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें