सत्या राजपूत, रायपुर. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर नगर निगम ने पंडरी रायपुर स्थित अशोका हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की है. मेडिकल वेस्ट को बाहर फेंकने पर अस्पताल पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति पाणिग्रही ने बताया कि आयुक्त के आदेश एवं प्राप्त जनशिकायत पर अशोका हॉस्पिटल पंडरी का निरीक्षण किया गया. जांच में शिकायत सही पाई गई. अशोका हॉस्पिटल पंडरी परिसर के सामने वेस्ट पाइप लाइन टूटा पाया गया, जिसमें अस्पताल का दूषित जल का रिसाव हो रहा है.


स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन पर 50000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही व्यवस्था नहीं सुधारने पर सीलबंद की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें