मुकेश मिश्रा, अशोकनगर/परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। दो घंटे प्रेसवार्ता के लिए इंतजार करने के बाद पत्रकारों ने यह फैसला लिया। बताया जा रहा है कि कलेक्टोरेट में दिशा की बैठक में देरी होने की वजह से सिंधिया लेट हो गए थे। हालांकि पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी की समझाइश के बाद मीडियाकर्मी मान गए।
रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टोरेट में दिशा की बैठक ली। यहां देरी होने की वजह से वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेट पहुंचे। दो घंटे इंतजार करने के बाद पत्रकारों ने प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया। कलेक्टोरेट के बाहर एसडीएम, एसडीओपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों को मनाने की कोशिश की, लेकिन पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम की जगह कलेक्टोरेट के बाहर सिंधिया से चर्चा पर अड़े रहे। हालां कि पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी की समझाइश के बाद मीडियाकर्मी मान गए। तब जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीसी शुरू हुई।
इधर, एक दिवसीय शिवपुरी जिले के दौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक बार फिर विजयपुर उपचुनाव से दूरी बनाए रखने वाले सवाल पर बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया जाता तो मैं जरूर जाता, लेकिन जब सिंधिया से पूछा गया कि आप तो स्टार प्रचारक है, आपको निमंत्रण की क्या जरूरत और उपचुनाव में पूरी सरकार के जुटे रहने के बाद भी हार के क्या कारण है, इस सवाल से किनारा करते हुए वे आगे बढ़ गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक