शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विजयपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा चिंतन-मनन कर रही है। लेकिन इस हार ने पार्टी के अंदर ही विवाद पैदा कर दिया। एक तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार के लिए न बुलाने की बात कही थी। जिस पर उनकी ही पार्टी के विधायक ने पलटवार करते हुए उनके बयान को झूठा बता दिया है। भगवान दास सबनानी ने कहा कि उनसे आग्रह किया गया था, लेकिन फिर भी वह विजयपुर नहीं आए। दोनों के विपरीत बयान के बाद आशंका है कि इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो सकती है।  

आग्रह के बाद भी नहीं आए विजयपुर

भोपाल दक्षिण पश्चिम से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संगठन महामंत्री ने उन्हें आमंत्रित भी किया था। लेकिन व्यस्तता का हवाला देते हुए वह विजयपुर नहीं आए। उनका नाम स्टार प्रचारकों की भी सूची में शामिल था। लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी सिंधिया ने मना कर दिया। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था- “अगर मुझे कहा जाता तो जरूर जाता”

बता दें कि कल ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “इस पर हमें चिंतन करना होगा। यह चिंता की बात है, पर मतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m