स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे क्रिकेट में कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए वनडे मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 45वां शतक था. इससे पहले उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 113 रन बनाए थे. वनडे में कोहली की बेहतरीन फॉर्म के बीच उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. न्‍यूजीलैंड के साथ खेलने वाली टी20 टीम में भी उनका नाम नहीं है. इस बीच, रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के बारे में एक खुलासा किया है.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अश्विन ने कहा, वनडे क्रिकेट वह जगह है, जहां विराट ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. कोविड के बाद हम अधिक टेस्ट और टी20 क्रिकेट देख रहे हैं. वनडे मैच बहुत कम खेले जा रहे हैं. हम इस फॉर्मेट में बेहतर नहीं कर पाते है, लेकिन विराट उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो लंबे समय से लगातार खेल रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में है. स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, विराट के डीएनए में वनडे फॉर्मेट है. उन्‍होंने टेस्‍ट और टी20 में वनडे के जरिए ही कामयाबी हासिल की है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में न चुनकर बीसीसीआई ने यह संकेत देने की कोशिश की है वह अब आगे की तरफ देख रहा है. चर्चा है कि विराट और रोहित के टी20 करियर पर बोर्ड ने विराम लगाने का मन बना लिया है. कोहली ने 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.47 और स्ट्राइक रेट 93.22 का रहा है. वहीं, विराट ने 115 टी20 में 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक है.