दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट की पहली पारी में अफगानिस्तान 109 रन में ढेर हो गई है. बता दें इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर जीतकर धवन,विजय और हार्दिक की शानदार पारी की बदौलत 474 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान सस्ते में ढेर हो गई और अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर टिक नहीं सका. अफगािस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन मोहम्मद नबी ने बनाए. वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं. उनके अलावा इशांत और जडेजा ने 2-2 औक उमेश यादव ने 1 विकेट लिए. ज्ञात हो ये ऐतिहासिक मैच बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बता दें कि आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. पहले दिन भारत ने कुल 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने आज कुल 127 रन और जोड़े और टीम 474 रन में भारतीय पारी समाप्त हो गई है. अफगानिस्तान की तरफ से यामिन अहमदजई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. साथ ही भारतीय टीम की तरफ से मुरली विजय ने 105 और शिखर धवन ने 107 और हार्दिक पंडया ने 71 रन बनाए.
अफगानिस्तान कप्तान ने अपने स्पिनर को बताया था बेहतर
अफगानिस्तान की टीम के कप्तान असगर स्टेनिकाजई ने मैच से पहले कहा था कि उनके स्पिनर भारतीय स्पिनरों से ज्यादा बेहतर हैं, जिसका जवाब अश्विन ने 4 विकेट लेकर दिया है. भारत ने मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में अफगानिस्तान को पवेलियन पहुंचा दिया
भारत पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त ले ली है. इसी आधार पर अफगानिस्तान की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी है लेकिन अफगानिस्तान की शुरूआत एक बार फिर खराब रही है. अब तक दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने कुल 44 रन जोड़े हैं और उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. आपको बता दें कि अगर इस पारी में भी यदि अफगानिस्तान 474 रन तक नहीं पहुंच पाती है तो अफगानिस्तान पारी के अंतर से हार सकती है. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने ताबड़तोड़ 3 विकेट लिए हैं.