Ashwini Container Movers IPO Listing: फैक्ट्रियों से बंदरगाहों तक और बंदरगाहों से फैक्ट्रियों तक सामान पहुंचाने वाली कंपनी अश्विनी कंटेनर मूवर्स ने आज NSE SME पर प्रीमियम डेब्यू किया. इसका IPO 1.5 गुना से ज़्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ. IPO में शेयर ₹142 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए थे.
स्टॉक ने आज NSE SME पर ₹147.00 पर डेब्यू किया, जिससे IPO निवेशकों को 3.52% का लिस्टिंग गेन मिला. हालांकि, IPO निवेशकों की खुशी ज़्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि शेयर की कीमत गिर गई. यह गिरकर ₹139.65 के लोअर सर्किट पर आ गया, जिसका मतलब है कि IPO निवेशकों को अब 1.65% का नुकसान हो रहा है.
अश्विनी कंटेनर मूवर्स IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?
अश्विनी कंटेनर मूवर्स का ₹71.00 करोड़ का IPO 12-16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 1.70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ (एंकर निवेशकों को छोड़कर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 3.50 गुना सब्सक्राइब हुआ, और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ.
IPO में ₹10 फेस वैल्यू वाले 50 लाख नए शेयर जारी किए गए. इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से ₹42.50 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए, ₹8.07 करोड़ का इस्तेमाल ट्रक खरीदने के लिए, और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
अश्विनी कंटेनर मूवर्स के बारे में
अप्रैल 2012 में स्थापित, अश्विनी कंटेनर मूवर्स पूरे भारत में, खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में कार्गो ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करती है. इसके बेड़े में 300 से ज़्यादा वाहन हैं, जिनमें 20-फुट और 40-फुट कंटेनर शामिल हैं. यह फैक्ट्रियों से बंदरगाहों तक और बंदरगाहों से फैक्ट्रियों तक सामान पहुंचाती है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो, इसने वित्तीय वर्ष 2023 में ₹2.10 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो अगले वित्तीय वर्ष 2024 में घटकर ₹1.38 करोड़ हो गया. हालांकि, ठीक अगले वित्तीय वर्ष 2025 में, यह नाटकीय रूप से बढ़कर ₹11.45 करोड़ हो गया. इस दौरान, कंपनी की कुल इनकम 11% से ज़्यादा की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर ₹96.06 करोड़ हो गई.
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 में, पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर 2025) के लिए, कंपनी ने पहले ही ₹9.91 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट और ₹55.86 करोड़ की कुल इनकम हासिल कर ली है. सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक, कंपनी पर कुल ₹74.90 करोड़ का कर्ज़ था, जबकि उसके रिज़र्व और सरप्लस ₹20.40 करोड़ थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



