जालंधर। जालंधर के बुलंदपुर गांव में एक पुलिस मुलाजिम रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है। उसकी यह हरकत अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। कैमरे में कैद हुए ASI को जरा भी ये आभास नहीं था कि वह कैमरे में कैद हो चुके है। वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देख ही नहीं पाया जिस कारण वह पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा गए हैं।
जानकारी सामने आई है कि पुलिस अधिकारी ने रिश्वत लेकर मामला रफ़ा-दफ़ा करने की बात कही। पैसे के लालच में कमरे में लगा सीसीटीवी कैमरा भी नहीं देखा,जो सारी घटना उसमें क़ैद होने पर पुलिस मुलाजिम की वीडियो सामने आई है। उक्त पुलिस अधिकारी थाना मकसूदां में तैनात है। सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद ASI को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डीएसपी करतारपुर इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी वीडियो में पुलिस अधिकारी रुपए ले रहा है या कुछ और इसकी भी पूरी जांच की जाएगी और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
- क्या मंत्री निर्मला भूरिया के विभाग में हो रहा भ्रष्टाचार? एमपी के मिनिस्टर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- भर्ती के नाम पर खुलेआम लिए जा रहे पैसे
- उत्तराखंड में मानसून एक्टिव, आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना
- जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती : लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
- CG News : छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक निलंबित
- ‘आज जेल… कल बेल… परसों वही पुराना खेल’, चाकूबाज ने पुलिस के साथ बनवाई रील, फिर किया अपलोड, गिरफ्तार कर भेजा जेल