बीडी शर्मा,दमोह। दमोह जिले के पथरिया जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत केवलारी में एएसआई की गलती के चलते बवाल खड़ा हो गया है. एएसआई ने दिव्यांग युवक और सरपंच प्रत्याशी से बदसलूकी कर दी. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया. किसी तरह उन्हें बचाकर एक कमरे में बंद किया गया, जब जाकर लोग एएसआई को कुछ कर नहीं पाए. गांव में तनाव की स्थिति है.

कांग्रेस के खून में है अंग्रेजों का जीन: वीडी शर्मा ने कहा- देश को खा गया कांग्रेस का परिवार वाद, दिग्विजय-कमलनाथ को बताया अप्रासंगिक नेता

जानकारी के अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र के एएसआई इंद्राज चौधरी ने एक दिव्यांग मतदाता को धक्के मारकर मतदान केंद्र के पास से भगा दिया. जिसके बाद भीड़ गुस्से में आ गई. यहां से सरपंच पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रत्नेश सोनी मौके पर पहुंचे, तो एएसआई ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी. इसके बाद सैकड़ों मतदाता गुस्से में आ गए और एएसआई की घेराबंदी कर दी. गुस्साई भीड़ ने एएसआई को घेर लिया.

ग्वालियर-चंबल में चुनावी उपद्रव पर सियासत: बीजेपी-कांग्रेस ने एक दूसरे के संरक्षण में बवाल होने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग ने कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट

हालांकि पंचायत के कुछ लोगों ने एएसआई को बचाने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लोग काफी गुस्से में है. अभी एएसआई को बचाने के लिए स्कूल के एक कक्ष में बिठा दिया गया है, लेकिन भीड़ आक्रोशित है. यदि समय पर पुलिस की मदद नहीं पहुंचती है, तो यहां पर माहौल बिगड़ सकता है. पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ घटना भी घट सकती है.

केवलारी गांव का एक दिव्यांग माखन अहिरवार जिसे सुनाई नहीं देता है. वह मतदान केंद्र के पास धूप से बचने के लिए छांव में बैठा था. इसी दौरान एएसआई इंद्राज चौधरी ने उसे वहां जाकर हटने के लिए कहा, लेकिन वह सुन नहीं पाया. गुस्साए एएसआई ने उसे खींचतान करते हुए वहां से भगा दिया. पुलिसकर्मी का यह रवैया देख लोगों को गुस्सा आ गया. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus