Asia Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 (ICC Cricket World Cup 2011) की जीत का श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दिए जाने को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हमेशा से नाखुश रहे हैं. गंभीर ने कई बार कहा है कि भारत को विश्व कप ट्रॉफी धोनी का छक्का नहीं, बल्कि पूरी टीम की एकत्रित मेहनत ने दिलाई थी. इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि, हमने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए नहीं बल्कि देश के लिए विश्व कप जीता था. धोनी को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर की नाराजगी किसी से छुपी नहीं है जिसको लेकर वे फैंस के निशाने पर भी रहे हैं. कुछ ऐसा ही शनिवार को पल्लेकेले स्टेडियम (Pallekele Stadium) में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले (IND vs PAK Asia cup match) के दौरान देखने का मिला.

बता दें कि, भारत-पाक मैच के दौरान गंभीर कमेंट्री कर रहे थे. मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर ने स्क्रीन पर 2010 का एक मुकाबला दिखाया. उस मैच में गंभीर 83 रन की उम्दा पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुस्कार दिया गया था. इस मैच को लेकर कमेंट्री कर रहे गंभीर ने कहा कि जिताया मैंने नहीं, जिताया हरभजन सिंह ने था. उन्होंने आगे कहा कि मेरी और धोनी के बीच साझेदारी जरूर हुई थी लेकिन मेरा मनना है कि जो आखिरी रन बनाता है, वहीं जिताता है. जो विजयी रन बनाता है वही टीम को जीत दिलाता है. इसके बाद गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

फैंस ने गंभीर को लतारते हुए कहा कि 2011 विश्व कप फाइनल में भी तो धोनी ने आखिरी रन बनाए थे, तो आपके हिसाब से टीम को जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान ही हुए न. एक प्रशंसक ने तो गंभीर पर अपनी बातों से पलटने का आरोप भी लगा दिया. गौरतलब है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 2011 विश्व कप में धोनी को जीत का श्रेय देने के मामले में गंभीर कई बार यह बयान दे चुके हैं कि विश्व कप फाइनल की जीत के पीछे किसी एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी टीम का हाथा था. उन्होंने धोनी को श्रेय देने पर कई बार आपत्ति जताई है. लेकिन शनिवार को एशिया कप के इस मुकाबले में कमेंट्री के दौरान की गई गंभीर की इस टिप्पणी पर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें