Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के करीब 40 वर्षों के इतिहास में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कई यादगार मुकाबले खेले गए हैं. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के वनडे प्रारूप (One day format) में दोनों टीमें अब तक 13 बार आमने-सामने हो चुकी हैं जिसमें भारत का 7 मैच जीतकर पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा है. लेकिन दो सितंबर को होने श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (Pallekele International Cricket Stadium) में होने वाला मैच दोनों टीमों के बीच अब तक का ‘हाईवोल्टेज मुकाबला’ होने वाला है. इसके पीछे का कारण दोनों टीमों का एशिया कप के वनडे प्रारूप में 5 वर्ष बाद होने वाली भिड़ंत है. इस हाई वोल्टेज मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें रहेंगी.

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल (PAK vs NEP) को 238 रनों के विशाल अंतर से हराया जिससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा. पाकिस्तान के खिलाड़ी इन दिनों वनडे प्रारूप में फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से पहले जैसी स्थिरता नहीं दिख रही है. उसके लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, एशिया कप के वनडे प्रारूप में भारत और पाकिस्तान अब तक 13 बार आपस में टकराई हैं. इसमें सात बार भारत जबकि पांच बार पाकिस्तान को जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

बता दें कि, बल्लेबाजी में 50 ओवरों के प्रारूप में खिलाड़ियों का अनुभव काम आ सकता है. बल्लेबाजी में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर नजरें रहेंगी. ये दोनों पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों में 367 रन बनाए तो कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में 206 रन बनाए हैं. मौजूदा बल्लेबाजों में रोहित का ओवरऑल रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने एशिया कप में कुल 22 मैच खेले हैं और 745 रन बनाए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. वहीं, चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें होंगी.

गौरतलब है कि भारत ने सात बार एशिया कप का खिताब जीता है. इसमें छह बार टीम को वनडे प्रारूप में सफलता मिली है जबकि एक बार टी20 फॉर्मेट में चैंपियन रही. भारत ने अब तक एशिया कप के 15 संस्करण में 14 बार हिस्सा लिया है जिसमें वह 9 बार फाइनल में पहुंची. टीम ने आखिरी बार 2018 में वनडे एशिया कप जीता था. वहीं, पाकिस्तान 2000 और 2012 एशिया कप का विजेता है. इसके अलावा वह दो बार उपविजेता भी रहा है. भारत ने एशिया कप में 49 मैच खेले हैं, जिनमें 31 मैच जीते हैं और 16 मैच हारे हैं. एक मैच टाई रहा तो एक मैच बेनतीजा रहा. एशिया कप में अब तक पाकिस्तान ने 45 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 26 में जीते हैं 18 में हारे हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें