Sports Desk. भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले कुछ वर्षों से टीम में लगातार बदलाव करती आ रही है. इसका मुख्य उद्देश्य टीम को संतुलित बनाना है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऐसा ही नाम है जो भारतीय टीम को निचले क्रम में बल्ले से रन बनाकर देते हैं और अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से विकेट भी लेते हैं. अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण शार्दुल वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं और मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में भी वह अंतिम एकादश का हिस्सा थे. अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले में भारत के अंतिम एकादश को लेकर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी बात कह दी है.

हरभजन का मानना है कि कोलंबो के आर. प्रेमादास स्टेडियम (R1 Premadasa Stadium, Colombo) में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को तीन तेज गेंदबाज (मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी) के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण मैच में शमी को बाहर कर शार्दुल को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया था. भज्जी ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अंतिम एकादशन में शमी (Mohammed Shami), सिराज (Mohammed Siraj) और बुमराह (Jasprit Bumrah) की तिकड़ी के साथ एक उचित गेंदबाजी लाइनअप उतारने की बात की हैं.

हरभजन ने कहा कि भारत को चौतरफा तेज गेंदबाजों के साथ पकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि रन बनाने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से बल्लेबाजों पर होनी चाहिए. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि मेरा मानना है कि शमी को खेलना चाहिए. आप अनुभव नहीं खरीद सकते और शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बाहर बैठना मेरे लिए सही नहीं है. शमी को सिराज से पहले खेलना चाहिए. अगर आप सच में सिराज को खिलाना चाहते हैं तो शार्दुल से बल्लेबाजी की उम्मीद न करें. आपके पास नंबर-7 तक बल्लेबाज हैं, फिर उचित गेंदबाज हैं.

गौरतलब है कि हरभजन चाहते हैं कि टीम के लिए रन बनाने की जिम्ममेदारी बल्लेबाजों को उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमारे बल्लेबाज 260 रन भी बनाते हैं, तो इस स्कोर का बचाव करना गेंदबाजों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि शार्दुल बल्लेबाजी और गेंद कर सकता है, मैं सहमत हूं. लेकिन हम आधे-अधूरे मन से खेल में नहीं उतर सकते. क्या सिराज वो कर सकता है जो शार्दुल करता है? यदि वह बेहतर कर सकता है, तो गेंदबाजी को मजबूत करें और अपने बल्लेबाजों को स्कोर करने के लिए कहें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें