स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जब से आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, तब से उसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. दरअसल, चयनकर्ताओं ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों को जगह दी है, जो चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. राहुल और अय्यर की फिटनेस रिपोर्ट आने में देरी के कारण ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चयन में विलंब हुआ. ऐसे में इन खिलाड़ियों को क्रिकेट विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले मैच प्रैक्टिस का मौका मिलना चाहिए. भारतीय टीम ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में गुरुवार से आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

राहुल और अय्यर के 17 सदस्यीय टीम में जगह मिलने पर अब पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, अगर खिलाड़ी विश्वकप के लिए जाएं और फिर से चोटिल हो जाएं तो फिर क्या होगा. इस स्थिति में उन खिलाड़ियों का नुकसान हो जाएगा जो विश्व कप की टीम में जगह बनाने से चूक गए. हालांकि, राहुल और अय्यर की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है. लेकिन, राहुल शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे क्योंकि उन्हे हल्की निगेल आ गई है और इसकी पुष्टि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने की है.

1983 में भारत को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान कपिल का मानना है कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले हर खिलाड़ी का टेस्ट लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व कप करीब है तो उससे पहले हर खिलाड़ी का टेस्ट किया जाना चाहिए. लेकिन आपने अभी सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है. अगर वह विश्व कप के लिए जाएं और फिर इंजरी हो जाए तो क्या होगा? इससे तो टीम को नुकसान होगा. यहां पर उनको बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा, लय हासिल करने का मौका मिलेगा. जो खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वापस आए हैं, उन्हें मौके मिलने चाहिए. फिट रहें तो वे विश्व कप में जा सकते हैं. बता दें कि, वनडे विश्व कप का आयोजन इस वर्ष पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों में किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें