IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब बस चंद घंटे दूर है। इस हाई-वोल्टेज मैच में सबकी निगाहें भारत के युवा धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी। बाएं हाथ का यह ओपनर टूर्नामेंट में अब तक शानदार फॉर्म में रहा है और रन बरसाने का काम लगातार कर रहा है। इतना ही नहीं, फाइनल मुकाबले में उनके पास विराट कोहली समेत तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है।
एशिया कप 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने इस एशिया कप में अब तक 6 पारियों में 309 रन ठोक दिए हैं। वह इस समय टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 51.50 की औसत और 204.63 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। खास बात यह है कि ये तीनों फिफ्टी उन्होंने लगातार तीन सुपर-ओवर मैचों में जड़ी हैं। उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा है।
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से बस 11 रन दूर
टी20 इंटरनेशनल के मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे। अभिषेक अगर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 11 रन और बना लेते हैं, तो वह विराट को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
फिल साल्ट का भी रिकॉर्ड निशाने पर
इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर फिल साल्ट ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 331 रन बनाए थे। यह किसी भी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट या सीरीज में फुल मेंबर टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। अभिषेक को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 23 रन चाहिए।
रोहित शर्मा और रिजवान का रिकॉर्ड भी खतरे में
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 30+ रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान के नाम है। दोनों ने 7-7 बार यह कारनामा किया है। अभिषेक शर्मा भी फिलहाल लगातार 7 पारियों में 30+ रन बना चुके हैं। अगर वह फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन और जोड़ देते हैं, तो यह उनका लगातार 8वां 30+ स्कोर होगा और वह दुनिया में सबसे आगे निकल जाएंगे।
अभिषेक शर्मा के पिछले 7 टी20I स्कोर
- श्रीलंका – 61
- बांग्लादेश – 75
- पाकिस्तान – 74
- ओमान – 38
- पाकिस्तान – 31
- यूएई – 30
- इंग्लैंड – 135
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही विरोधियों पर हमला बोला है। उनके दमदार शॉट्स और खासकर छक्के लगाने की क्षमता ने भारतीय फैंस को रोमांचित किया है। इस टूर्नामेंट में वह भारत को हर मैच में तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। अब फाइनल में जब भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी, तो सभी की नजरें उन्हीं पर होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H