Asia Cup 2025 IND vs PAK: मैच को लेकर विवाद तेज, फैंस भड़के – “BCCI को सिर्फ पैसों से मतलब, देशभक्ति से नहीं” एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है, लेकिन टूर्नामेंट से ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर है। 14 सितंबर को दुबई में निर्धारित इस हाई-वोल्टेज मैच पर राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तर पर बहस छिड़ गई है।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा गुस्सा

बता दें कि इस साल अप्रैल माह में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान रिश्ते और बिगड़ गए। इसके बाद से ही इस मैच को लेकर सवाल उठने लगे कि आखिर सरकार कैसे टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दे सकती है। संसद से लेकर सोशल मीडिया तक इस मुद्दे ने जोर पकड़ा। कई प्रशंसकों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का खेल संबंध राष्ट्रहित के खिलाफ है।

सरकार का रुख साफ, लेकिन फैंस असंतुष्ट

खेल मंत्रालय ने हाल ही में नई नीति का ऐलान करते हुए साफ किया है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा और न ही पाकिस्तानी टीमों को भारत आने की अनुमति मिलेगी। हालांकि, मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स जैसे एशिया कप, वर्ल्ड कप या ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों पर कोई रोक नहीं होगी। मंत्रालय का कहना है कि भारत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हट सकता और यह ओलंपिक चार्टर के तहत अनिवार्य भी है।

BCCI पर उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस का आरोप है कि भारत-पाक मैच के पीछे BCCI का मकसद सिर्फ पैसा कमाना है, देशभक्ति से इसका कोई लेना-देना नहीं।

मैच रद्द हुआ तो BCCI को होगा तगड़ा नुकसान

दरअसल, BCCI पहले ही अगले चार एशिया कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स करीब 170 मिलियन डॉलर (लगभग 1500 करोड़ रुपये) में बेच चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस मोटी रकम का बड़ा हिस्सा भारत-पाक मैचों पर टिका है। इसी का अंदाजा विज्ञापन दरों से लगाया जा सकता है, जहां भारत-पाक मैचों में 10 सेकंड का विज्ञापन स्लॉट 25–30 लाख रुपये तक बिकता है, वहीं अन्य मुकाबलों में यह दर आधे से भी कम होती है। यही कारण है कि अगर यह मैच रद्द होता है तो BCCI को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इस साल होगा एशिया कप का 17वां संस्करण

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा। T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा। इसकी मेजबानी अधिकारिक रूप से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पास है। हालांकि, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। फिलहाल, किस मैच का आयोजन किस वेन्यू पर होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा, ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान समेत 4 टीम

एशिया कप में इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), हांगकांग और ओमान का नाम शामिल है। भारतीय टीम को एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

भारतीय टीम 10 सितंबर से शुरू करेगी अपने अभियान का आगाज

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में UAE से खेलेगी। फिर उसका अगला मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से है। भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से खेलेगी। एशिया कप में दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। फिर सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

 एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

चरणदिनांकमुकाबला
ग्रुप स्टेज9 सितंबर (मंगलवार)अफगानिस्तान vs हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार)भारत vs UAE
11 सितंबर (गुरुवार)बांग्लादेश vs हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान vs ओमान
13 सितंबर (शनिवार)बांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार)भारत vs पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार)श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार)बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार)पाकिस्तान vs UAE
18 सितंबर (गुरुवार)श्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबर (शुक्रवार)भारत vs ओमान
सुपर 420 सितंबर (शनिवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
21 सितंबर (रविवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
23 सितंबर (मंगलवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
24 सितंबर (बुधवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार)ग्रुप A क्वालीफायर 2 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
26 सितंबर (शुक्रवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 1
फाइनल28 सितंबर (रविवार)फाइनल मैच

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H