Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिहाज से टीम इंडिया के आज बड़ा दिन है. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. आइए जानते हैं भारतीय टीम में इस टूर्नामेंट के लिए कितने ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. सभी क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की तस्वीर साफ होने का इंतजार कर रहे हैं, जो आज यानी 19 अगस्त को खत्म होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी एशिया कप 2025 के लिए फाइनल स्क्वाड का ऐलान करेगी. इससे पहले मुंबई में एक मीटिंग भी होना है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रह सकते हैं. इसके बाद प्रेस कॉनफ्रेंस के जरिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टीम घोषित करेंगे.
अब सबसे बड़ा सवाला ये है कि किन 17 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? टीम इंडिया कितने ऑलराउंडर्स के साथ एशिया कप में उतरेगी? आइए जानते हैं भारत का संभावित स्क्वाड और ये भी जान लेते हैं कि कौन से 6 ऑलराउंडर दावा ठोक रहे हैं.
इस वक्त टी20 टीम में भारत के पास हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदरद के रूप में भारत के पास 6 ऑलराउंडर हैं. हम देखते हैं आए हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर सभी फॉर्मेट की टीम में ऑलराउंडर्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इन में से 5 ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है.
किसकी जगह पक्की और कौन होगा बाहर?
6 में से 5 ऑलराउंडर का चुना जाना तय माना जा रहा है. अगर इनमें से किसी एक को बाहर करने की जरूरत पड़ी तो सुंदर या रेड्डी में से किसी को बाहर रखा जा सकता है. हार्दिक और अक्षर की एंट्री लगभग तय है. दोनों टी20 फॉर्मेट का अहम हिस्सा हैं. वहीं शिवम दुबे और रियान पराग का पलड़ा भी भारी है. रेड्डी और सुंदर में से कोई एक सलेक्ट हो सकता है. नीचे जानिए इन सभी का प्रदर्शन कैसा रहा है…
एशिया कप 2025 के लिए यह 6 ऑलराउंडर ठोक रहे दावा
- हार्दिक पांड्या- 114 मैचों में 1812 रन बनाने के साथ ही 94 विकेट ले चुके हैं.
- अक्षर पटेल- 71 मैचों में 535 रन बनाए और 71 विकेट निकाले.
- रियान पराग- अब तक 9 मुकाबलों में 106 रन बनाए और 4 विकेट लिए.
- शिवम दुबे- अब तक 35 मैचों में 531 रन बनाए और 13 विकेट झटके
- नीतीश कुमार रेड्डी- इस खिलाड़ी के नाम 4 मैचों में 90 रन हैं और 3 विकेट हैं.
- वाशिंगटन सुंदर- 54 मैचों में 193 रन किए और 48 विकेट लिए.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
बल्लेबाज- अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल
विकेटकीपर- संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा
ऑलराउंडर- रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर
स्पिनर- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें