India vs Oman: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में ओमान को 21 रनों से मात देकर जीत ही हैट्रिक लगाई. अबू धाबी के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन नंबर 3 पर उतरे. उन्होंने इस नंबर पर आकर 45 बॉल पर 56 रनों की अहम पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक महारिकॉर्ड तोड़ डाला. ये पहला मौका था जब संजू को एशिया कप 2025 में बैटिंग का मौका मिला, क्योंकि पिछले दो मैचों में उनकी बैटिंग की बारी नहीं आई थी.

19 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर संजू सैमसन जब ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरे तो 3 चौके और 3 छक्कों के दम पर 56 रन कूट डाले. इस पारी के दम पर उन्होंने धोनी का एक खास रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. अब संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 307 मैचों में 353 छक्के लगाए हैं.

संजू ने तोड़ा एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड

संजू सैमसन से पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने करियर के 405 मैचों में 350 छक्के लगाए थे. यानी, संजू अब 353 छक्कों के साथ इस मामले में भारत के नंबर-1 विकेटकीपर बन गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने अब तक 239 मैचों में 350 सिक्स मारे हैं.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा छक्के

  • संजू सैमसन-307 मैच, 353 छक्के
  • महेंद्र सिंह धोनी- 405 मैच, 350 छक्के
  • केएल राहुल- 239 मैच, 332 छक्के
  • रॉबिन उथप्पा- 291 मैच, 267 छक्के
  • दिनेश कार्तिक- 412 मैच, 261 छक्के

टॉप सिक्स हिटर में चौथे नंबर पर पहुंचे संजू सैमसन

ओमान के खिलाफ संजू की 54 रनों की पारी इसलिए भी खास रही, क्योंकि उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर सिर्फ रोहित शर्मा (547 छक्के), विराट कोहली (435 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (382 छक्के) हैं.

भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा छक्के

  • रोहित शर्मा-547 छक्के
  • विराट कोहली- 435 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव- 382 छक्के
  • संजू सैमसन- 353 छक्के
  • महेंद्र सिंह धोनी- 350 छक्के

ओमान बनाम भारत मैच का लेखा जोखा (Asia Cup 2025 India vs Oman Match highlights)

संजू सैमसन की 56 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 रन किए थे, जवाब में ओमान की टीम 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. ग्रुप स्टेज में लगातार यह तीसरी जीत है. अब उसे सुपर 4 के पहले ही मैच में पाकिस्तान से 21 सितंबर को भिड़ना है.