एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला अभी से सुर्खियों में है। 14 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर जहां कुछ फैंस सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टिकटों की कीमतों ने सभी को हैरान कर दिया है। ब्लैक मार्केट में एक टिकट की कीमत 15 लाख रुपये से भी ऊपर पहुंच चुकी है।
आधिकारिक टिकट बिक्री अभी शुरू नहीं हुई
गौर करने वाली बात यह है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अभी तक मैच के लिए आधिकारिक टिकट बिक्री की शुरुआत भी नहीं की है। इसके बावजूद कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स ने टिकट बेचना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन साइट्स पर टिकट की शुरुआती कीमत 26,256 रुपये (AED 1100) से लेकर 15.75 लाख रुपये (AED 66,000) तक बताई जा रही है।
बॉयकॉट की मांग के बावजूद टिकटों की लगातार बढ़ रही डिमांड
यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से कुछ फैंस इस मैच का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद टिकटों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
आयोजकों ने जारी की चेतावनी
टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग और धोखाधड़ी को देखते हुए आयोजकों ने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया है। ईसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने कहा, “फैंस को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से टिकट न खरीदें। टिकट की आधिकारिक बिक्री केवल एसीसी की मान्यता प्राप्त वेबसाइट पर शुरू होगी। ऐसे फर्जी प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट मान्य नहीं होंगे।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H