IND vs PAK: यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के दो मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री ले चुकी है. सुपर 4 में वो 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक तूफानी खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री कर सकते हैं.
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का रोमांच और बढ़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेगा. भारत ने ग्रुप स्टेज में बीते 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह एक तरफा मुकाबला था, जिसमें टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब सुपर 4 में यह दोनों टीमें टकराएंगी. दोनों के बीच 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर मुकाबला तय है. ग्रुप स्टेज से दोनों ने अपने दो-दो मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव उस खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री करा सकते हैं, जो पिछले 3 मैचों से बेंच पर बैठा है.
ये वही खिलाड़ी है, जो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश करता है. दबाव में रन बनाता है. चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज उसके सामने जो भी आता है चौके-छक्के खाता है. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसे बतौर एक्स्ट्रा बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ यूएई भेजा गया है. पहले तीन मैचों में कप्तान सूर्या ने उसे प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी, लेकिन अब फैंस को उम्मीद है कि अहम मुकाबले में वो पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकता है.
रिंकू सिंह
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं, जो पिछले कुछ सालों में एक शानदार फिनिशर के तौर पर उभरे हैं. आईपीएल से पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह के पास गजब के हिटिंग पावर है. यूपी से आने वाले रिंकू सिंह कई मौकों पर खुद को साबित भी कर चुके हैं.आईपीएल में उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताया था. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और आज वो टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. खास बात ये है रिंकू सिंह इन दिनों बढ़िया फॉर्म में भी हैं.
बढ़िया फॉर्म में रिंकू सिंह
एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह बढ़िया फॉर्म में थे. उन्होंने यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के लिए 11 मैचों में 178.85 के स्ट्राइक रेट और 62 के औसत से 372 रन कूटे थे. इसमें एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी शामिल रहीं थीं. रिंकू सिंह ने 11 पारियों में 26 चौके और 24 छक्के कूटे थे. अब अगर उन्हें एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला तो वो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
रिंकू सिंह अब तक 284 छक्के मार चुके हैं
रिंकू सिंह ने अपने करियर में अभी तक कुल 284 छक्के लगाए हैं. यह छक्के ओवरऑल टी20 और इंटरनेशनल मैचों में आए हैं. आईपीएल में वो केकेआर का हिस्सा हैं और यूपी टी20 लीग में मेरठ मैरविक्स के लिए खेलते हैं. भारत के लिए टी20 में ये खिलाड़ी 33 मैचों में 31 छक्के ठोक चुका है. उनके नाम 42.00 की औसत से 24 पारियों में 546 रन भी हैं. रिंकू टी20 इंटरनेशनल में 161.06 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H