Asia cup 2025 Super 4: एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. 19 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद सुपर 4 की आधी तस्वीर साफ हो चुकी है. ग्रुप ए की 2 टीमें तय हो चुकी हैं, जबकि ग्रुप बी से अभी तक एक भी टीम तय नहीं हुई है.

Asia cup 2025 Super 4: इन दिनों यूएई में 8 टीमों के बीच चल रहे एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. यह टूर्नामेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है और 28 सितंबर को फाइनल खेला जाना है. अब तक हुए 10 मैचों के बाद सुपर 4 के लिए ग्रुप ए से दो टीमें तय हो चुकी हैं. भारत के बाद पाकिस्तान ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है. 17 सितंबर को दुबई में हुए मुकाबेल में उसने यूएई के खिलाफ 41 रनों से जीत के साथ सुपर 4 का टिकट हासिल किया. यह एक नॉक आउट मैच था, जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाती. यूएई के साथ यही हुआ है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 146 रन बना दिए.फखर जमां ने 50 रन जड़े, जबकि आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने 29 रनों का बड़ा योगदान दिया. एक वक्त पाक टीम मुश्किल में थी, लेकिन गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके यूएई को 105 रनों पर ही समेट दिया और 41 रनों से बड़ी जीत दिलाई. पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में पहले ओमान को हराया, फिर वो भारत से हार गई और अपनी तीसरे मैच में यूएई को मात देकर 4 अंकों के साथ सुपर 4 में एंट्री ली.

ग्रुप A की ये 2 टीमें बाहर

ग्रुप ए में यूएई ने तीसरे और ओमान ने चौथे नंबर पर फिनिश किया. उसने 3 मैचों में से 2 पॉइंट्स हासिल किए और तीसरे स्थान पर रही. ओमान दो मैच खेलकर चौथे नंबर पर है. अभी उसे भारत के खिलाफ 19 सिंतबर को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलना है, जो सिर्फ एक औपचारिकता है.

ग्रुप B में रोमांचक है लड़ाई

ग्रुप बी पर अब सबकी नजर है, क्योंकि ग्रुप ए की तस्वीर तो साफ हो गई. ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग शामिल हैं. इस ग्रुप में जंग रोचक है, क्योंकि 10 मैच होने के बाद भी कोई एक भी टीम सुपर 4 में नहीं पहुंच पाई है. इस ग्रुप में आखिरी मैच 18 सितंबर को खेला जाना है. ये मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा, जिसका नतीजा सुपर 2 की तस्वीर साफ कर देगा. इस ग्रुप से हांगकांग की टीम बाहर हो चुकी है.

ग्रुप B से कौन सी 2 टीमें मारेंगी सुपर 4 में एंट्री?

ग्रुप बी में नंबर एक और दो पर मौजूद श्रीलंका और बांग्लादेश के 4-4 पॉइंट्स हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान के 2 पॉइंट्स हैं. मान लीजिए अगर अफगानिस्तान यह मुकाबला जीत गई तो फिर सुपर 4 में उसकी एंट्री हो जाएगी, ऐसे में बांग्लादेश और श्रीलंका में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम आगे बढ़ेगी. वहीं अगर श्रीलंका ने बाजी मार ली तो फिर अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी, क्योंकि बांग्लादेश के पास 4 अंक पहले से ही हैं.

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का फुल शेड्यूल (Full schedule of Super 4 round of Asia Cup 2025)

20 सितंबर- B1 vs B2, दुबई
21 सितंबर- भारत (A1) vs पाकिस्तान (A2), दुबई
23 सितंबर- पाकिस्तान (A2) vs B1, अबु धाबी
24 सितंबर- भारत (A1) vs B2, दुबई
25 सितंबर- पाकिस्तान (A2) vs B2, दुबई
26 सितंबर- भारत (A1) vs B1, दुबई.