नई दिल्ली। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के अगले ही दिन भारत को बड़ा तोहफा मिला है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की रैंकिंग में भारत एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रैंकिंग में नीदरलैंड (3095.90 अंक) पहले और बेल्जियम (2917.87 अंक) दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

FIH की ताजा रैंकिंग में भारत 2771.35 अंकों के साथ इंग्लैंड (2763.50 अंक) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचा है. इसके पहले टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारत ने 2021 में समान रैंकिंग हासिल की, जो 41 वर्षों में खेलों में उनका पहला पदक था.

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को मलेशिया को 4-3 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. भारत ने खिताबी मुकाबले में हाफटाइम ब्रेक तक 1-3 से पिछड़ने के बाद आश्चर्यजनक वापसी की. लड़ते हुए भारत ने उत्साही मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार ट्राफी जीता, भारत 2021 में इवेंट के आखिरी संस्करण में तीसरे स्थान पर रहा.

FIH की रैंकिंग में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी उपविजेता मलेशिया ने नौवें स्थान पर बरकरार है. वहीं दक्षिण कोरिया 11वें स्थान पर है, चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवें स्थान पर रहने वाला पाकिस्तान विश्व रैंेकिंग में 16वें स्थान पर है. जापान 18वें और चीन नवीनतम रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं.