Asian Paints Q1 Results 2024: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,170 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है. सालाना आधार पर इसमें 24.5% की गिरावट आई है. एक साल पहले कंपनी को 1,550.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 2.32% की गिरावट के बाद 8,969.73 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 9,182.31 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. कंपनी ने आज (बुधवार, 17 जुलाई) वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.

तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ में 6.90% की कमी आई है.वहीं, तिमाही आधार यानी जनवरी-मार्च 2024 के मुकाबले अप्रैल-जून में कंपनी के शुद्ध लाभ में 6.90% की कमी आई है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 8,730.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

 इस साल एशियन पेंट्स के शेयर में 12.61% की गिरावट आई (Asian Paints Q1 Results 2024)

पिछले 5 दिनों में एशियन पेंट्स के शेयर ने 1.94% और 1.70% का रिटर्न दिया है.हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसमें 8.46% और एक साल में 14.23% की गिरावट आई है.सिर्फ इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो एशियन पेंट्स के शेयर में 12.61% की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपये है. 60 से ज़्यादा देशों में एशियन पेंट्स का कारोबार एशियन पेंट्स की शुरुआत 1942 में हुई थी. इसे 4 दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था.1968 से ही भारतीय पेंट बाज़ार में इसकी बड़ी हिस्सेदारी रही है. वर्तमान में एशियन पेंट्स 15 देशों में काम करती है.दुनिया भर में इसकी 27 पेंट निर्माण सुविधाएँ हैं, जो 60 से ज़्यादा देशों में ग्राहकों को सेवाएँ देती हैं.