सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो को हाल ही में 17 साल पूरे हो गए हैं. पिछले काफी समय से फैंस को दयाबेन की कमी खल रही है. वहीं, अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां वो कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) से मिले हैं.

असित मोदी ने भारती सिंह को कहा-दयाबेन
बता दें कि दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) भाई कहकर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) के गले लगाती नजर आ रही हैं. फिर भारती और असित ने शो का टाइटल ट्रैक भी गाया और पैपराजी को पोज भी दिया है. इस वीडियो में असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने कहा- ‘अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती’.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
दिशा वकानी थी दयाबेन
पिछले काफी वक्त से असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) शो के लिए नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. पहले शो में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने दयाबेन की भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस कैरेक्टर को इतने अच्छे ढंग से निभाया था कि लोगों ने रियल लाइफ में भी उन्हें दयाबेन करना शुरू कर दिया था.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
हालांकि, साल 2018 में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने मैटरनिटी लीव ली और तबसे उन्होंने शो में वापस नहीं आई हैं. फिलहाल, वो अपना पूरा फोकस अपनी फैमली और बच्चों पर लगा रही हैं. सोशल मीडिया पर नई दयाबेन के लिए कई एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन फाइनल नहीं हो पाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक