प्रवीण साहू, अभनपुर. सूदखोर का जाल राजधानी से लेकर गांवों तक फैल चुका है. एक ऐसा ही मामला अभनपुर से आया है. सूदखोरी से परेशान एक मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा था. जिसमें सूदखोर द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी थी. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला अभनपुर थाना पुलिस का है.

थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि ग्राम गिरोला निवासी रामनरेश यादव ने बड़े उरला निवासी आरोपी संतोष गिलहरे से घरेलू काम के लिए 2 हजार रुपए उधार लिया था. रामनरेश ने बाद में 1 हजार रुपए चुका दिया, लेकिन बाकी 1 हजार रुपए के बदले में आरोपी उससे 70 हजार रुपए मांग रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इससे डरकर रामनरेश ने 13 सितंबर की सुबह अपने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने उसके सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी संतोष गिलहरे को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया.