प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में महाशिवरात्रि के दिन पीएचई के उपयंत्री के साथ पुलिस अधिकारियों ने मारपीट (beat up sub-engineer) की थी. अब यह मामला गरमा गया है. आज पीएचई के अधिकारियों-कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जेसीबी और पानी के टैंकर से आईजी कार्यालय का घेराव कर मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया. चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो शहर की पेयजल व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

दरअसल महाशिवरात्रि पर्व की ड्यूटी में लगे पीएचई विभाग के उपयंत्री खुमान सिंह डामोर (Deputy Engineer of PHE Department Khuman Singh Damor) अन्य कर्मचारियों के साथ चार धाम मंदिर के पास श्रद्धालुओं को पानी पिला रहे थे. तभी एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और सीएसपी ओमप्रकाश सोलंकी ने खुमान सिंह के साथ मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत महाकाल थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों आक्रोश देखने को मिला. आज काम बंद कर चामुंडा माता चौराहे से रैली निकाली गई.

दरिंदे को सजा-ए-मौत: MP में 7 साल की भतीजी से दुष्कर्म के बाद हत्या, कोर्ट ने 84 दिन में आरोपी फूफा को सुनाई फांसी की सजा

नाराज पीएचई विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन किया. पीएचई विभाग के कर्मचारी पानी के टैंकर और जेसीबी लेकर आईजी कार्यालय पहुंच और मुख्य मार्ग जाम कर दिया. आईजी कार्यालय का घेराव करते हुए मांग की गई है कि दोषी पुलिस अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर दोषी पुलिस अधिकारी खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो शहर की पेयजल व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

MP में आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या! गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर की नारेबाजी, कड़ी कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus