इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में एक आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder of tribal youth) कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. मामला खंडवा जिले की खालवा तहसील के कोठा गांव का है, जहां बीत रात आपसी विवाद के दौरान मारपीट हुई. जिसमें कोरकू आदिवासी समाज के एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इससे गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने आज खालवा जनपद कार्यालय के सामने मुख्य रोड पर चक्का जाम कर दिया. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने पर अड़े रहे.

आदिवासी खालवा तहसील के कोठा गांव में कल दुर्गा लाल यादव और आदिवासी एक युवक के बीच आपसी विवाद हुआ. इस मारपीट के दौरान आदिवासी समाज के एक युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सुबह आदिवासी समुदाय को जब यह बात पता चली तो यह लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके मकान तोड़े जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इन लोगों ने जनपद मुख्यालय के सामने मुख्य रोड पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद यह लोग शांत हुए. उन्होंने ज्ञापन देकर पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और इन पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

दरिंदे को सजा-ए-मौत: MP में 7 साल की भतीजी से दुष्कर्म के बाद हत्या, कोर्ट ने 84 दिन में आरोपी फूफा को सुनाई फांसी की सजा

वन मंत्री विजय शाह के बेटे दिव्य दित्त्य शाह इस क्षेत्र से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष है. उनके साथ मृतक की पत्नी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, यहां उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक को बताया. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने धरना समाप्त किया.

MP में घर में गाय काटने पर बवालः बजरंग दल ने रंगे हाथ पकड़ा, हिंदूवादी संगठन ने जताया आक्रोश, पुलिस ने तीन आरोपियों को तत्काल किया गिरफ्तार

एसपी विवेक ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी समझाइश दी गई है कि पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी, जो भी दोषी है उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus